अघाईला गांव के रहने वाली पीड़ित आशा देवी के बच्चा जो वर्तमान समय में कैंसर जैसे घातक बीमारी से पीड़ित है
जिसकी उम्र महज 7 वर्ष है वहीं इस बच्चे के पिता इस समय कोरोनावायरस महामारी को लेकर जारी लॉक डाउन के कारण अपने गृह जिले सीवान से बाहर दिल्ली के गुरुग्राम नामक जगह पर सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर अपने इस पीड़ित बच्चे का दवा इलाज इत्यादि कराते हैं।
संस्था सचिव- धर्मेंद्र पाण्डेय ने इस महिला से धैर्यपूर्वक इलाज कराने और आगे भी हर सम्भव मदद करने के लिए कहा।
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 मई,20 )। जिले के सीवान सदर प्रखंड के अघाईला गांव के रहने वाली पीड़ित आशा देवी के बच्चा जो वर्तमान समय में कैंसर जैसे घातक बीमारी से पीड़ित है। जिसकी उम्र महज 7 वर्ष है वहीं इस बच्चे के पिता इस समय कोरोनावायरस महामारी को लेकर जारी लॉक डाउन के कारण अपने गृह जिले सीवान से बाहर दिल्ली के गुरुग्राम नामक जगह पर सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर अपने इस पीड़ित बच्चे का दवा इलाज इत्यादि कराते हैं।वही जब पीड़ित ने कल आशा देवी जिले के स्थानीय धनौती थाना पहुंचकर अपनी पूरी दर्द कि दास्तान थानाध्यक्ष शाहिद खान को बताकर अपने पीड़ित बच्चे के इलाज कराने हेतू राजधानी पटना जाने की मांग की। हालांकि थानाध्यक्ष द्वारा पटना जाने के लिए परमिशन दे दी गई है वहीं जब इसकी सूचना सीवान जिले की राज श्री मानव सेवा संस्थान द्वारा संचालित रोटी बैंक टीम को मिली तो पीड़ितों से मिलने हेतू टीम के सदस्य फौरन सीवान जिले के धनौती थाना पहुंचकर इस पीड़ित महिला को तत्काल नगद 5000 रुपये की आर्थिक सहायता मदद की। वही संस्था सचिव- धर्मेंद्र पाण्डेय ने इस महिला से धैर्यपूर्वक इलाज कराने और आगे भी हर सम्भव मदद करने के लिए कहा।वही विकास पांडेय का भी पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाने में उल्लेखनीय योगदान रहा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma