मोरवा प्रखंड क्षेत्र के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत में आयोजित पत्रकारिता दिवस पत्रकारिता और पत्रकार लोकतंत्र का चौथा खंभा ही नहीं, लोकतंत्र की आंख, कान और नाक भी होते हैं। इसीलिए पत्रकारों की लेखनी से निकले हुए शब्दों को आम जनता हृदय से स्वीकार करती है। उक्त बातें कहीं राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं जन अधिकार पार्टी के प्रधान महासचिव सूर्यनारायण सहनी ने प्रखंड के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत में आयोजित पत्रकारिता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए। श्री सहनी ने वर्तमान समय के चुनौती भरे परिवेश में तथा कोरोना महामारी के संक्रमण काल में पत्रकारों की भूमिका विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए पत्रकारिता के महत्व को बताया। प्रधान महासचिव श्री साहनी ने क्षेत्र के कई पत्रकारों को बुके देकर सम्मानित भी किया। समारोह की अध्यक्षता जिले के वयोवृद्ध पत्रकार एवं साहित्यकार चांद मुसाफिर ने की।मुखिया बरेलाल सहनी, कृष्ण कुमार झा, श्याम कुमार राय, प्रो अवधेश कुमार झा, शिशिर कुमार चौधरी, आरके आनंद , मनोज वर्मा,उमेश झा आदि ने लौक डॉउन के सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए समारोह में भाग लेकर योगदान दिया।