आदेश के बावजूद स्कूल को आइसोलेशन सेंटर ना बनाने पर गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन सौरभ चौधरी के ऊपर दर्ज की गई प्राथमिकी
समस्तीपुर। लोजपा प्रखंड अध्यक्ष नीरज भारद्वाज ने मुफस्सिल थाना कांड संख्या 223/2020 दिनांक 26.5.2020 नामजद अभियुक्त राजद जिला प्रवक्ता सह गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल दादपुर समस्तीपुर के चेयरमैन सौरव चौधरी की गिरफ्तारी की मांग की है। इस बाबत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नीरज भारद्वाज ने कहा है कि कोरोना वायरस के महामारी से समस्तीपुर जिला सहित संपूर्ण विश्व आहत है। बिहार सरकार द्वारा महामारी से बचाव हेतु जन सरोकार से जुड़ी हुई पर लगातार की जा रही है। बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के सहयोग से इस त्रासदी से उबरने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। बिहार सरकार के पदाधिकारी गण, बिहार के राजनीतिक गण एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगातार लगे हुए हैं। ऐसे त्रासदी एवं विपदा के समय में भी राजद प्रवक्ता सौरव चौधरी संवेदनहीन लापरवाह बने हुए हैं। सौरभ चौधरी के द्वारा सरकारी निर्देशों एवं नियमों के लगातार अवहेलना की जा रही है जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। समस्तीपुर प्रशासन द्वारा कई निजी संस्थानों को आइसोलेशन केंद्र के रूप में चिन्हित कर उपयोग किया जा रहा है। गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल दादूपुर को भी प्रशासन के द्वारा आइसोलेशन केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया था, लेकिन शिक्षा माफिया राजद जिला प्रवक्ता सौरव चौधरी ने अपने प्रतिष्ठान को दबंगई के बल पर आइसोलेशन केंद्र के रूप में इस्तेमाल नहीं करने दिया। इससे राजद प्रवक्ता की सड़ी-गली मानसिकता का पता चलता है एवं राजनीति की आड़ में अपने व्यवसाय को अनैतिक रूप से चलाने की मंशा जाहिर हो रही है, जो कि कहीं से भी जनहित में और न्याय संगत लोकतंत्र के लिए नहीं है। उन्होंने आपदा अधिनियम 2005 एवं एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के प्रतिकूल कार्य करने को लेकर राजद प्रवक्ता व शिक्षा माफिया सौरभ चौधरी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग जिला प्रशासन से की है।