अपराध के खबरें

सीतामढ़ी डीएम ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को किया रवाना

15 मई 2020
विमल किशोर सिंह
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में जिला अंतर्गत सभी कोरेंटाइन कैंपों में रह रहे आवासीत प्रवासी श्रमिक भाइयों को आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार द्वारा निर्देशित स्वागत कीट की गुणवत्ता एवं एकरूपता बनाए रखने हेतु जिलापदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा द्वारा स्वागत कीट जिसमें लूंगी,गमछा,दरी, जाजीम, गंजी, थाली, कटोरा, ग्लास बाल्टी, ब्रश,पेस्ट ऐनक, कंघी,सेनेटाइजर,मास्क, रेजर,नहाने का साबुन,कपड़ा धोने का साबुन,मच्छरदानी, तेल, शैम्पू इत्यादि से लदे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गौरतलब हो कि स्वागत किट के संबंध में प्राप्त शिकायतों के आलोक में गुणवत्ता को सुनिश्चित करने हेतु बुधवार को ही जिला आपदा प्राधिकरण ने यह निर्णय लिया था जिसके आलोक में जिला स्तर भेजना शुरू कर दिया है.
Publish by- vimal kishor singh

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live