रालोसपा नेताओं ने किया शोक संवेदना व्यक्त
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 मई,20 )। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा की अध्यक्षता में समस्तीपुर नगर की पूर्व वार्ड पार्षद स्व. सीता देवी जी के निधन पर पाटीॅ के कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की गई । कांग्रेस नेता स्व. विश्वनाथ साह की धर्मपत्नी एवं वरिष्ठ संवाददाता कृष्ण कुमार व गोपाल प्रसाद की माता सीता देवी का स्वर्गवास हो गया है। जिला अध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने उनके आत्मा की शांति के लिए एवं शोकाकुल परिजनों को संकट की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है। राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने सीता देवी जी के निधन पर गहरा दुख प्रकट की है। मौके पर पार्टी की ओर से अमरजीत यादव, लालवाबू महतो, अर्चना भारती, राम कुमार, इनद्रजीत कुमार, कुन्दन कुशवाहा इत्यादि ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma