कोरोना महामारी, लॉक डॉउन और प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे बिहार वासियों के हित में पांच सूत्री मांगों को लेकर रालोसपा के साथियों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन का कार्यक्रमका आयोजन किया गया
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 मई,20 )। "बहुत सो चुके सरकार, अब तो जागो नीतीश कुमार "कार्यक्रम क्रम के तहत बिहार सरकार की निरंकुशता एवं अकर्मण्यता के कारण गुजरात में बिहार के दिहाड़ी मजदूरों की निर्मम पिटाई के विरोध में बिहार सरकार का किया पुतला दहन ।
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में पाटीॅ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी के आह्वान पर बिहार सरकार की निरंकुशता एवं अकर्मण्यता के कारण गुजरात में बिहार के दिहाड़ी मजदूरों की निर्मम पिटाई के विरोध में तथा कोरोना महामारी, लॉक डॉउन और प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे बिहार वासियों के हित में सरकार के पाच सूत्री मांगों को लेकर रालोसपा के साथियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया है। रालोसपा के पाँच सूत्री मांगें निम्न प्रकार हैं।1.-राज्य से बाहर फसे मजदूरों एवं अन्य लोगों को जल्दी वापस लाने हेतु ट्रेनो की संख्या बढाई जाए।. 2.-गुजरात सहित अन्य राज्यों में बिहारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को अविलंब रुकवाया जाए।3.-बिहार आने वाली ट्रेनो में यात्री सुविधा की समुचित व्यवस्था करवाई जाए।4.जिनके खाते में अभी तक राशि नहीं डालीं गई हैं। उनके खाते में शीघ्रता शीघ्र रूपए 2000/- डाला जाए। जिनको पूर्व में रूपया 1000/-डाला जाए।5 प्राकृतिक प्रकोप से किसानों के हुए नुकसान की अविलंब भरपाई की जाए। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निम्न लोगों ने भाग लिए, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू महतो, राज्य परिषद् सदस्य मोहिउदृिनगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार,जिला अध्यक्ष छात्र रालोसपा आफताब आलम, नगर अध्यक्ष राम कुमार, नगर उपाध्यक्ष इन्द्रजीत कुमार, प्रखंड अध्यक्ष समस्तीपुर उपेंद्र प्रसाद सिंह, कुन्दन कुशवाहा इत्यादि। यह सार कार्यक्रम सोशल डिस्टेश को ध्यान में रख कर पालन करते हुए सम्पन्न किया गया और जिला वासियों से अपील हैं कि कोविड - 19 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से तेजी से लोग गसित हो रहे हैं। इस स्थिति में लोग लॉक डॉउन का पालन 100 % करे सभी लोग अपने अपने घरों में रहे, एक दुसरे से अलग रहे, स्वस्थ्य रहे, सुरक्षीत रहे तभी सभी लोग कोरोना को भगाने में सफल हो सकते है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma