16 मई 2020
विमल किशोर सिंह
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/ रीगा मेजरगंज पथ में शुक्रवार को रीगा थाने की पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान इमली बाजार शेरवा टोला के समीप देसी कट्टा के साथ एक युवक गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान इमली बाजार निवासी श्री साह के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है. थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया संध्या गश्ती के दौरान वीजा मेजरगंज पथ में इमली बाजार लचका के पास पुलिस की जीप देखकर बाइक पर सवार तीन युवक गाड़ी छोड़कर भागने लगे. जिसमें से बाइक चला रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वही दो युवक भागने में सफल रहे. पुलिस को घटनास्थल पर से एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ. पुलिस टीम संतोष से भागने वाले युवकों की जानकारी की बात कही. वहीं पकड़े गए आरोपी के घर पर छापेमारी की गई. वैसे आरोपी के घर से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई युवक की बाइक (बी आर 30 एस 0295) ज़ब्त कर ली गई है. घटना स्थल पर उपस्थित लोगों का कहना था कि पुलिस द्वारा युवक की पिटाई भी की गई. अभी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.
Published by - vimal kishor singh