सीतामढ़ी ,बिहार( मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय 06 मई 20) कार्यालय सीतामढ़ी में तेज आंधी तूफान के बीच हुई वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गई है। यह घटना बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सिवाई पट्टी की है। जहां एक 19 वर्षीय युवक विक्रम तथा 29 वर्षीय मृतक राजकिशोर कुछ निजी कार्य हेतु अपने खेत जा रहा था, इसी बीच वह आधे रास्ते में ही पहुंचा था कि तेज बारिश और आंधी तूफान शुरू हो गई। तेज बारिश ,आंधी के कारण वे सिवाई पटटी स्थित एक छोटी सी झोपड़ी नुमा कोचिंग संस्थान में दोनों छुप गए तभी अचानक आसमान से गिरी बिजली ने दोनों की जान ले ली। साथ दो अन्य लोग इस हादसा में गंभीर रूप से घायल हो गए ,आवाज सुनकर ग्रामीणों ने कोचिंग की तरफ दौरा तो देखा कि दोनों मूर्छित अवस्था मे है तो ग्रामीणों ने आनन फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिए ।जब इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को लगी तो वे घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही दोनों की मौत से परिवार के साथ पूरे गाँव मे मातम छा गया है तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।