मोरवा प्रखंड क्षेत्र के संपूर्ण मोरवा विधानसभा क्षेत्र का होगा सर्वांगीण विकास। उक्त बातें कहीं जदयू के राष्ट्रीय सचिव एवं मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने बाजितपुर एवं इन्द्रवाड़ा पंचायतों में सड़क शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए। विधायक में स्पष्ट किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त कर रहा है। इसी प्रकार संपूर्ण मोरवा विधानसभा क्षेत्र सहित बिहार का सर्वांगीण विकास होकर रहेगा। विधायक द्वारा बाजितपुर में सैंतीस लाख एवं इंद्र बारा पंचायत में बीस लाख की लागत से तीन सड़कों का शिलान्यास किया गया । मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष शर्वेन्दु कुमार, विभागीय एसडीओ प्रेमचंद गुप्ता, रत्नेश कुमार, धनंजय कुमार, चौधरी सहनी, संजय सहनी, राम लगन सहनी, सनोज कुमार सहनी, स्वामी राजेश्वर भारती, राम प्रसाद राय , राजीव कुमार,शिवानंद ,सतीश कुमार, राकेश कुमार रोशन , राजन कुमार , दिनेश सहनी सहित ग्रामीण मौजूद थे।