पप्पू कुमार पूर्वे
ईद उल फितर को लेकर जयनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर अनुमंडल पदाधिकारी गोविंद कुमार की ने किया। बैठक की कार्यवाही शुरू करते हुए अपर अनुमंडल पदाधिकारी गोविंद कुमार एवं अंचलाधिकारी संतोष कुमार ने ईद को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया। अधिकारियों ने कोरोना जैसे महामारी से बचाव को लेकर मस्जिदों एवं ईदगाहों में इकट्ठा नहीं होकर अपने-अपने घरों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नमाज अदा करने की अपील की।इसके लिए किसी भी अफवाह से बचने की नसीहत दी।इस बैठक में अपर अनुमंडल पदाधिकारी गोविंद कुमार एवं अंचलाधिकारी संतोष कुमार ,नगर पंचायत जयनगर के अध्यक्ष कैलाश पासवान,जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह ,मोहम्मद जिलानी एवं शांति-समिति के सदस्यगण मौजूद थे।