समस्तीपुर:-मनोज कुमार ठाकुर
मिथिला हिन्दी न्यूज :- समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के हरपुर एलौथ, मोहनपुर, रहिमपुर रूदौली पंचायत के मतदातागण, विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों सहित स्थानीय ग्रामवासियों ने समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के लोजपा सांसद प्रिंस राज से गुहार लगाते हुए कहा है कि समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत हरपुर एलौथ पंचायत अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में जमुआरी नदी में बढ़ रहे प्रदूषण से बीमारी का खतरा मंडराने लगा है ।
वहीं नदी में जमें गंदगी से जल का बहाव प्रभावित हो रहा है । जिससे महामारी फैलने की आशंका प्रवर दिख रही है । नदी के प्रदुषण से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से ध्यान आकृष्ट कराते हुऐ कहां हैं कि हरपुर एलौथ पंचायत औद्योगिक क्षेत्र के जमुआरी नदी में बढ़ रहे प्रदूषण से बिमारी का खतरा,गंदगी से जल प्रभावित और कोरोना वायरस के फैलने का खतरा से पालतू पशु और स्थानीय लोगों की ओर आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहते है। कोरोना वायरस(COVID-19) का प्रकोप भारत सहित पुरे विश्व में चल रहा है और ये महामारी समस्तीपुर जिला में भी आ पहुँचा है जिसके खतरे को देखते हुए औद्योगिक क्षेत्र में लगे कल कारखाने, फैक्ट्री से गिर रहे कचरा पानी बना सिंचाई के लिए नहर में गिराया जा रहा है । जो जमुआरी नदी में जाकर नदी के पानी को प्रदूषित कर रहा है । जिससे सिंचाई, पालतु पशु सहित स्थानीय लोगों के स्वास्थ पर प्रदूषण का प्रभाव पर रहें है।गन्दा पानी से उत्पन्न मच्छर,बदबू और कीटाणु से जल सहित पूरा वातावरण प्रदूषित हो चुका है। इस समस्या से प्रभावित मोहनपुर पंचायत,हरपुर एलौथ पंचायत,रहीमपुर रुदौली पंचायत सहित नदी के किनारे दो-दो राजकृत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे छोटे छोटे बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहें है जिससे उनके स्वास्थ पर भयंकर बीमारी का खतरा मंडरा रहा है। सभी स्वास्थ्य विभागीय पदाधिकारी, स्थानीय विधायक, मंत्री, जल संसाधन विभागीय पदाधिकारियों सहित प्रदेश, जिला के अधिकारियों का इसी जमुआरी नदी के पुल पार करके समस्तीपुर आना जाना लगा रहता है लेकिन इस विकट समस्या पे किसी भी अधिकारी, जनप्रतिनिधि और संबंधित पदाधिकारियों का कोई ध्यान केन्द्रित अभी तक नहीं हुआ है। अनुरोध है की जल्द से जल्द जमुआरी नदी में बढ़ रहे प्रदूषण जिससे कई तरह के बीमारी उत्पन्न और साथ ही प्रदूषण और गंदगी के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने का खतरा को रोकने के लिए अपने स्तर से समस्या को गंभीरता से लें और जल्द ही कोई समस्या के समाधान का रास्ता निकलवाए ।
इस पुनीत कार्य के लिए सभी समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के जनता-जनार्दन, पालतु पशु और विधालय के छोटे छोटे बच्चे आपका सदा आभारी रहेगा।
Published by Amit kumar