अपराध के खबरें

जमीनी विवाद में हुए तकरार के बाद तेजाब से किया गया हमलाछ:ह महिलाएं सहित दर्जनों लोग हुऐ गंभीर रूप से जख्मी



मनीष कुमार /अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मई,20 )। दलसिंहसराय के केवटा वार्ड संख्या 9 की घटना। तेजाब से हमले में छह महिलाएं सहित एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया । जानकारी के अनुसार दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव में शुक्रवार की सुबह तेजाब से हमले में छह महिलाएं सहित एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर दलसिंहसराय थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र दल बल के साथ अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। घटना संदर्भ में बताया जाता है कि विष्णुदेव राय और जीवछ राय के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को जीवछ राय के पुत्र अरुण राय गृहनिर्माण करा रहे थे। इसी का विरोध करते हुए विशुनदेव राय की ओर से फेंकी गई तेजाब से जीवछ राय (55) , उनकी पत्नी अनूठा देवी (50) , पुत्र अरुण राय (33) पत्नी गनिता देवी (30) प्रेम कुमार राय (35) पत्नी चंद्रकला देवी (30)भूदेव राय (50), प्रेम के पुत्र निर्भय राय, विवाद में बचाव को गई ग्रामीण महिला रामदुलारी देवी (40 )जख्मी हो गए। दूसरे पक्ष से विशुनदेव राय, उनकी पुत्री प्रियंका कुमारी और पत्नी जख्मी हैं। सभी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में कराया गया भर्ती, जहां से सभी को सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live