अपराध के खबरें

समस्तीपुर के इस पंचायत के मुखिया पर करोड़ों रुपए पंचायत के विकास की राशि गबन करने का लगा आरोप


राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट 
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 मई,20 ) । प्रखंड के मुरादपुर बंगरा पंचायत के मुखिया पर मनरेगा के साथ ही अन्य योजनाओं में कागजी खाना पुरी कर करोड़ों रूपया विभाग के अधिकारियों के मिलीभगत से गवन करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड - ताजपुर, पंचायत - मुरादपुर बंगरा के मुखिया श्रीमती रेणु देवी के द्वारा मनरेगा योजना के साथ ही विभिन्न अन्य योजनाओं में कागजी खाना पुरी कर करोड़ो रूपया विभाग के अधिकारियों को मिला कर गवन किया गया है। इनके दलालों, बिचौलिया, और गुण्डा जो इस गवन कार्य में शामिल हैं। वे पंचायत के चौक चौराहे पर आज गाली - गलौज आपस में करते देखे जा रहें हैं। उनको भय सताने लगा है कि विभाग के स्तर से सही जाँच होगी तो हम सब बच नहीं पाएंगे। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस व्यान जारी करते हुऐ जिला पदाधिकारी समस्तीपुर का ध्यान आकृष्ट कराया है और मॉग किया हैं कि स्वयं अपने देख रेख में ताजपुर प्रखंड के पंचायत - मुरादपुर बंगरा के मनरेगा एवं विभिन्न अन्य योजनाओं की जाँच विशेष देख रेख में करावें तथा दोषी कर्मचारी, पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि सदस्य, दलाल, बिचौलिया, गुण्डा पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है । इसके साथ ही गबन सरकारी राशि की वापसी करवा सरकार के खजाने में जमा कराने की बात कही है । उपर्युक्त जानकारी वाट्सएप माध्यम से रालोसपा जिला सचिव रंजीत कुमार ने दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । 
Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live