अपराध के खबरें

मास्क वितरण कर मारवाड़ी युवा मंच जयनगर शाखा के द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

पप्पू कुमार पूर्वे 

मधुबनी जिले के जयनगर में मारवाड़ी युवा मंच शाखा के द्वारा आज बुधवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक महावीर चौक पर कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुकता अभियान एवं फेस मास्क का वितरण किया गया।महावीर चौक पर इस अभियान के दौरान मारवाड़ी युवा मंच जयनगर शाखा के द्वारा जरूरतमंदों जैसे सब्जी विक्रेता, दूध विक्रेता, रिक्शा चालक आदि के बीच मास्क का वितरण किया गया।तथा कोविड 19 से बचने के उपायों से रूबरू कराया। कहा कि सतर्कता ही कोरोना से सुरक्षा दे सकता हैं। मास्क लगाएं और हाथों को सैनेटाइज जरूर करें। कार्यक्रम के तहत लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह भी दी।इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मनीष कुमार बंका ने कहा की लॉकडाउन का पालन करें,घर पर रहे, सतर्क रहें और सुरक्षित रहें।बेवजह घर से नही निकले,जरूरत कार्य से अगर घर से बाहर निकलते है तो फेस मास्क पहनकर ही निकले,कोई भी खाद्य सामग्री खरीदते या बेचते समय सोशल डिस्टेन्स का ख्याल रखें।इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के सचिव संदीप बैरोलिया,सुमीत सिंघांची, प्रकाश केसान, दिपक सुरेका, सौरभ जोशी, रोहित मोर,सोनू जोशी,रोशन बैरोलिया,संदीप सराफ, प्रशांत सराफ, अंकित अग्रवाल,पियूष सिंघानिया,राजू अग्रवाल,अंकित अग्रवाल, विजय चौधरी,मनीष मुरारका, संदीप सर्राफ अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live