@ Reported by Rajesh kumar verma
अधिकारी जांच कर करें कार्रवाई, पत्रकार पर से लगे रोक हटाया जाऐ : माले
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 मई, 20 ) जिले के मोरवा, विभूतिपुर, ताजपुर समेत कई प्रखंडों के क्वारेंटाईन सेंटर पर लगातार हंगामा की खबर को देखते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने दर्जनों क्वारेंटाईन सेंटर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अधिकांश सेंटर पर मिलने वाली चाय, नाश्ता, भोजन, बिछावन, मेडिकल सुविधाओं समेत अन्य सभी सुविधाओं में बड़े पैमाने पर लूट जारी है । कहीं पानी के लिए तो खाने के लिए मजदूर बिलबिला रहे हैं । यहाँ तक की मेडिकल सुविधा भी सही से उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है । लूट का पर्दाफाश न हो इसलिए अधिकांश जगह पर दलिए नेताओं एवं प्रेस प्रतिनिधि को सेंटर जाने पर रोक लगा दिया गया है । यह जनविरोधी कार्रवाई है । इसे लेकर भाकपा माले अधिकारियों से समुचित जांच व कार्रवाई की मांग की है । उन्होंने कहा है कि यदि इसमें सुधार नहीं किया जाता है तो माले आंदोलन की राह पकड़ेगी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma