बहेरी/दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 मई,20 )। उज्जैना हाई स्कूल परिसर के हाट-बाजार के दूकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कारोबार करने के लिए दिया जा रहा पुलिस मित्र द्वारा प्रेरणा । आज मंगलवार को बहेरी प्रखण्ड के भच्छी पंचायत के उज्जैना हाई स्कूल के प्रांगण में लगी हाट पे आये हुए ग्राहकों के साथ ही सभी दुकानोदारों को बहेरी पुलिस मित्र के द्वारा सोशल डिस्टेंस के बारे में समझाया जा रहा है साथ ही बहेरी पुलिस मित्र प्रकाश कुमार के द्वारा सभी व्यक्ति को प्रेरित किया गया कि आप लोग घर से निकलते ही मास्क लगाना अनिवार्य करें और लॉक डॉउन का पालन निश्चित रुप से करें । मौके पर बहेरी पुलिस मित्र प्रकाश कुमार, पलटन राय, कृष्ण कुमार राय, धनंजय यादव, अमरजीत कुमार देव, राकेश लाल देव, राजीव लाल देव, पप्पू यादव, विवेक यादव, मुनी लाल, मिन्टू यादव, दीपक कुमार, देव गौरी शंकर, त्रिवेणी चौपाल, जटा शंकर, अजय शास्त्री, रौशन कुमार, रौशन राय, दीपक गुप्ता, सचिन प्रसन्नजीत, रोहित यादव, विक्रम मल्लिक, काली चरण यादव, दीपक मंडल, अमरजीत के साथ मे चौकीदार महेश पासवान भी मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma