कदवा/कटिहार,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 म ई,20 ) । कटिहार जिले के कदवा प्रखंड के सोनैली श्यामगढ़ हाठ (शुक्र हाट) सहनी टोल में देर रात पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया हंगामा, बताते चले कि पुलिस कर्मी द्वारा देर रात कुछ लोगों पर लाठी चार्ज की गई । इस क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्यवाही की मांग की गई । पुलिस द्वारा इस तरह की घटना से तनाव की स्थिति बन गई है ।तनाव की स्थिति देखते हुऐ, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता एवं अंचलाधिकारी बिरबल बरून कुमार, स्थानीय मुखिया अनिल वैध सहित कई लोगों ने स्थल पर पहुंचकर समझाने का प्रयास कर पब्लिक को शांत कराया । मिली जानकारी के अनुसार सहनी टोला के लोगों ने आरोप लगाया है कि रात्रि के समय पुलिस के द्वारा बिना कारण लोगों के घर में घुस कर मारपीट कर गंदी-गंदी गाली गलौज किया । बताया जा रहा है, कि उक्त गांव के कुछ लोग बगल में स्थित धार्मिक स्थल में बज रहे लोडी स्पीकर की आवाज कम करने की बात कही थी ।लोगों ने बताया कि उसके बाद संबंधित लोगों द्वारा दी गई गलत सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त लोगों के साथ मारपीट किया, इस बात को लेकर स्थानीय लोगों एवं ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया, हंगामा को शांत कराते हुए आशीष सिंह, राम, करन महतो, पिनटू यादव, शंभू पासवान, गोरव गुप्ता सहित अन्य ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया । इस संबंध में सहनी टोला के लोगों के द्वारा हस्तांतरित आवेदन कदवा थाना के अलावा वरीय पुलिस पदाधिकारी को देकर मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की । इस संबंध में कदवा थाना अध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि लोगों को शांत कराकर बुद्धिजीवियों को साथ में लेकर शांति समिति की बैठक की गई । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma