समस्तीपुर। शहर के बूढ़ी गंडक नदी किनारे स्थित मोक्ष धाम में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद शव के अंतिम संस्कार में गए मेडिकल टीम पुलिस बल के ऊपर स्थानीय लोगों ने रोड़ेबाजी कर हमला कर दिया। जिसमें मेडिकल टीम और पुलिस बल के कई लोगों के घायल होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मृतक के शव को अंतिम संस्कार करने हेतु मेडिकल टीम के द्वारा मोक्ष धाम लाया था, जहां स्थानीय लोगों ने मेडिकल टीम पर इस बात को लेकर रोड़ेबाजी शुरू कर दी कि कोरोना पॉजिटिव मृतक के शव का अंतिम संस्कार यहां करने से क्या-क्या स्थानीय लोग भी संक्रमित हो जाएंगे। घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना एवं मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर रोड़ेबाजी कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। इस दौरान मेडिकल टीम पर रोड़ेबाजी करने के आरोप में 5 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मौके पर एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ, मुफस्सिल थाना प्रभारी विक्रम आचार्य सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।