धामसेना के डाकघर के डाकिया पर पत्र वितरण करने में अनियमितता बरतने का लगाया आरोप
सहरसा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 मई,20 )। डाक पाल महोदय मुख्य डाक घर सहरसा को पत्र लिख कर डाक -वितरण की अव्यवस्था से अवगत कराते हुए पत्र भेजा है । धामसेना निवासी रमेश शर्मा ने मुख्य डाकपाल को पत्र द्वारा धामसेना सहरसा क्षेत्र में डाक वितरण की लापरवाही की ओर ध्यान आकर्षित कराया है । श्री शर्मा ने पत्र में लिखा है कि यहाँ का डाकिया नियमित रूप से डाक वितरण नहीं करता हैं, इस कारण कई बार आवश्यक पत्र और कागजात गुम हो जाते हैं । हम लोगो द्वारा पुछे जाने पर बताया जाता है कि डाक बांटना बंद हो गया हैं और कभी कहता हैं कल,परसों इसी तरह का खेल करते रहते हैं । इन्होंने पोस्ट मास्टर का नाम रंजीत यादव पिता सीता राम यादव घर धामसेना थाना सौर बाजार जिला सहरसा पिन :-852202 पदस्थापित डाक घर का नाम धामसेना बताते हुऐ
प्रार्थना किया हैं ।इसके साथ ही निर्देश देने को कहां है ताकि समय पर ग्रामीणों को प्राप्त हो सके । उपरोक्त जानकारी वाट्सएप पर रमेश शर्मा द्वारा दिया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma