अपराध के खबरें

सरकार द्वारा प्रवासी मज़दूरों को घर भेजने की तैयारी बस इस नंबर पर कॉल करें


स्पेशल श्रमिक ट्रेन/बसों के साथ ही प्रवासी मज़दूरों के 'श्रमिक आश्रय घरों' में ठहरने और खाने का भी किया पूरा प्रबंध

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- आम आदमी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ बिहार के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह वह संजीव श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के कहा सभी जन साधारण को सूचित किया है की जो भी लोग कोरोना महामारी के चलते दिल्ली में फँसे हुए हैं और वापस अपने घर (बिहार) आना चाहते हैं तो निम्नलिखित नंबर पर हमारे फौजी भाईयों से संपर्क कर के अपना ट्रेन का टिकट (फ्री) बुक करा लें।
मधुबनी के निवासी अपने मैथिल भाई रिटायर्ड फौजी बबलू गुप्ता से संपर्क करें 7667347628
मोतिहारी के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी नवल किशोर प्रसाद जी से संपर्क करें 9334918286
अररिया के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी मोहन कुमार मेहता जी से संपर्क करें 9572929365
अरवल के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी धर्मेंद्र कुमार जी से संपर्क करें 9304059848
औरंगाबाद के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी जे पी सिंह जी से संपर्क करें 7004974963
कटिहार के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी ब्रजेश जी से संपर्क करें 8168286870
किशनगंज के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी मदन कुमार सिन्हा जी से संपर्क करें 9934615656
कैमूर के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी अशोक कुमार सिंह जी से संपर्क करें 8709280494
खगड़िया के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी निरंजन कुमार जी से संपर्क करें 9472153003
गया के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी संजीव सुमन जी से संपर्क करें 9334555545
गोपालगंज के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी जितेंद्र नाथ तिवारी जी से संपर्क करें 8969437031
जहानाबाद के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी अभय कुमार सिंह जी से संपर्क करें 8507410038
दरभंगा के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी जावेद अशफ़ाक़ जी से संपर्क करें 9525657786
नवादा के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी भुवनेश्वर सिंह जी से संपर्क करें 6203928661, 8288809872
पटना के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी संतोष कुमार जी से संपर्क करें 7991144925
बेतिया के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी मोहम्मद शरीफ जी से संपर्क करें 6204065809
पूर्णिया के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी रतन सिंह जी से संपर्क करें 9304717887
बक्सर के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी कैप्टन मंगल सिंह जी से संपर्क करें 9910750249
बांका के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी प्रदीप कुमार रंजन जी से संपर्क करें 6205749993
बेगूसराय के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी कैप्टन कैलाश जी से संपर्क करें 7985472557
भागलपुर के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी टी पी यादव जी से संपर्क करें 8294445739
भोजपुर के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी रवि रंजन सहाय जी से संपर्क करें 6204981500
मुंगेर, जमुई के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी कमल किशोर जी से संपर्क करें 8709637854
मुज़फ़्फ़रपुर के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी नीरज रंजन जी से संपर्क करें 7488133018
रोहतास के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी उपेंद्र कुमार जी से संपर्क करें 8826749485
लखीसराय के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी रामप्रवेश कुमार जी से संपर्क करें 9887446503
वैशाली के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी कैप्टन अरविंद कुमार सिंह जी से संपर्क करें 7631916802
शिवहर के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी कैप्टन प्रेम शंकर सिंह जी से संपर्क करें 7070050763
शेखपुरा के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी विनय कुमार जी से संपर्क करें 8281906478
सहरसा के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी प्रवीण झा जी से संपर्क करें 8521649242
छपरा (सारण) के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी बिपुल रंजन श्रीवास्तव जी से संपर्क करें 8552087705
सीतामढ़ी के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी पंकज मधुकर जी से संपर्क करें 8709606190
सिवान के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी सूबेदार मेजर विनोद कुमार सिंह जी से संपर्क करें 9821703979
सुपौल के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी राज कुमार यादव जी से संपर्क करें 9453378241
मधेपुरा के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी सत्यनारायण यादव जी से संपर्क करें 8974811562
नालंदा के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी सत्यनारायण कुमार जी से संपर्क करें 9471898980
समस्तीपुर के निवासी अपने रिटायर्ड फौजी नीरज कुमार रंजन जी से संपर्क करें 9834081950

सभी मित्र ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें , शेयर करें , व्हाट्सएप करें , गरीब मजदूरों तक यह मैसेज कैसे पहुंचाया जाए ताकि सब का रजिस्ट्रेशन और फ्री टिकट हो सके इस पर जो हो सकता है वह करें
ticket free है ज्यादा से ज्यादा लोगों में प्रसारित करें
दिल्ली में प्रवासी मजदूरों के लौटने के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
epass.jantasamvad.org/train/passenger पर कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

 हम सिर्फ आपकी मदद कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन अगर आप खुद ना कर पाए तो,
ज्यों-ज्यों बिहार सरकार अलाउ करेगी वैसे वैसे ट्रेन बिहार आएगी,
 जब तक कोई आधिकारिक सूचना ना हो तब तक आप लोग घर से ना निकले, अफवाहों में ना पड़े, जब आपका नंबर आएगा तब स्वयं आपको बुला करके सब काम कर लिया जाएगा, घर में रहें सुरक्षित रहें। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live