पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 मई,20 ) । शाहपुर पटोरी प्रखंड क्षेत्र के इमनसराय गांव स्थित चल रही एसबीआई बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर जहाँ धरले से उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग का धजिया। तस्वीर में देख सकते हैं किस प्रकार से ग्राहक सेवा केंद्र पर लोग कतार में खड़ा हो कर पैसा निकासी का इंतजार कर रहे हैं। बात चीत के दौरान सीएसपी ब्रांच पर तीन तैनात कर्मी ने बताया कि मेरा काम पैसा निकालना व जमा करने काम हैं। ग्राहक को खुद से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा। शाखा पर तैनात कर्मी के बातों से स्पष्ट हो रहा हैं कि सीएसपी पर तैनात कर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में सहयोग नहीं करंगे ओ सिर्फ अपने काम से मतलब रखेंगे। बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पटोरी अनुमंडल पदाधिकारी व पटोरी पुलिस रात दिन क्षेत्र में गस्ती कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। लेकिन पटोरी प्रखंड क्षेत्र के एसबीआई बैंक के मणिकांत कुमार के ग्राहक सेवा केंद्र इमनसराय गाँव में कुछ अलग अंदाज में जमा व निकासी का काम किया जा रहा हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमित कुमार यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma