अपराध के खबरें

मुबंई से आये कलाकारों के साथ मारपीट धक्का मुक्की , अभिनेत्री हुई वेहोश अस्पताल में भर्ती


अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट 

पिपरा/अररिया, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मई,20 )। पिपरा थाना क्षेत्र के रतौली गाँव मे मुंबई फ़िल्म की शूटिंग करने आए फिल्मी कलाकारों के साथ धक्का मुक्की का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को देख अभिनेत्री बेहोश हो गई जिसके बाद उसे पीएचसी पिपरा में भर्ती किया गया जिसके बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे बाहर रेफर कर दिया है। घटना की बाबत थाने में लिखित शिकायत की गई है। जिसमे फ़िल्म यूनिट के मुम्बई पश्चिम के बरसोवा जिला मालवणी निवासी शाहिदा खातून पति अब्दुला ने कहा है कि वे करीब 65 लोगों के फ़िल्म यूनिट के साथ फ़िल्म 'इश्क दीवाना' की शूटिंग के लिए रतौली गाँव लॉक डाऊन से पहले आये थे। जिसमे कुछ लोग शूटिंग के बाद वापस मुम्बई लौट भी गए । लेकिन लॉक डाऊन के बाद शूटिंग बंद हो गई जिसके बाद वे लोग एक स्कूल में रह रहे हैं।
 इस बीच बुधवार को जब वे लोग मध्य विद्यालय रतौली जरौली में खड़े थे तो आरोप है कि स्थानीय सुशील सिंह व सिंटू सिंह वहां आकर फ़िल्म यूनिट की लड़कियों का विडियों बनाने लगा,इस बात का विरोध करने पर टीम के वर्कर से मारपीट किया,वे लोग यूनिट की लड़की वर्कर रानी वधिक के साथ भी धक्का मुक्की किया जिसके बाद फ़िल्म के डायरेक्टर और एक्टर मनोज आर पांडे बीच बचाव करने पहुँचे तो उनके साथ भी धक्का मुक्की किया गया आवेदन में कहा गया है कि घटना को देखकर अभिनेत्री प्राची सिंह बेहोश होकर गिर गई जिसके बाद वो लोग किसी तरह से जान बचाकर पिपरा पीएचसी पहुची जहां अभिनेत्री का प्राथमिक उपचार कर बाहर रेफर कर दिया गया है , जिसके बाद थाने में आवेदन देकर में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live