मिथिला हिन्दी न्यूज :- गोविंदपुर, नवादा-: गोविंदपुर थाना के भट्टा पंचायत के जफरा गांव निवासी 14 वर्षीय श्रवण कुमार को अपराधियों ने पीट-पीटकर माथा फाड़ दिया। जिससे लहूलुहान और बेहोश होकर बीच सड़क पर गिरा पड़ा था। रास्ते में आने जाने वाले लोगों ने देखा और शोर-शराबा कर बेहोश पड़ा युवक के परिजनों को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया । सूचना मिलते ही परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बेहोशी हालत में युवक को उठाकर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती किया। बताया जाता है कि श्रवण कुमार की मां रामवनती देवी ने अपनी बेटी को छेड़छाड़ करने के आरोप में गांव के सुरेश यादव भोला यादव सुधीर यादव पर 5 माह पूर्व गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया था। अपराधियों द्वारा बार-बार श्रवण कुमार और उनके परिवार वालों को केस उठाने के लिए धमकी दिया जा रहा था। केस नहीं उठाने पर जान मारने की धमकी दिया। अपराधियों द्वारा धमकी दिए जाने पर गोविंदपुर पुलिस को परिजनों ने सूचना दिया लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण अपराधियों ने शुक्रवार को श्रवण कुमार कुंडा मोड़ के पास पीट-पीटकर लहूलुहान कर बेहोश कर दिया। घायल युवक के भाई पवन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को करीब 10:00 बजे शकरपुर निवासी सनी कुमार का चावल टेम्पू में लदा था जो जफरा से उठाकर शकरपुर जाने के क्रम में कुंडा मोड़ के पास गांव के ही भूषण यादव ,जुगेश्वर यादव, सुरेश यादव, भोला यादव ,रणधीर यादव पहले से घात लगाए हुए था मोड़ के पास पहुंचते ही सभी लोगों ने टेंपो को रुकवा कर मारपीट करना शुरू कर दिया। तेजधार हथियार से माथा पर मारने से सिर फट गया और कई जगह हाथ ही कट गया जिससे लहूलुहान होकर बीच सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। इलाज के बाद सरवन कुमार को होश आने के बाद परिजनों ने उठाकर गोविंदपुर थाना लाया। थाना में घायल युवक की मां रामवंति देवी ने लिखित आवेदन देकर जान बचाने की गुहार लगाई और अपराधियों पर कानूनी कार्यवाही करने कि मांग कि।
वहीं थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आवेदन ले लिया गया है जांच कर कानुनी कार्यवाही करने कि बात कही।