रजौली--शनिवार को प्रखंडक्षेत्र के जोगियामारण पंचायत में मुखिया डॉ सुनीता यादव के द्वारा ग्रामीणों के बीच साबुन और मास्क का वितरण किया गया।जिसके तहत शिवपुर, सतगीर, हरैयाकोला, कर्मा, भगवानपुर, देवीपुर, एकंबा, बारा आदि गांवों में सैकड़ो परिवारों के बीच मास्क व साबुन का वितरण किया गया।वितरण के दौरान मुखिया ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा की जनजीवन की भागीदारी होगी तभी कोरोना पर विजय हमारी होगी। ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को समझाते हुए मुखिया डॉ सुनीता यादव ने कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के इस जंग में हम सबको मिलजुल कर इसे जड़ से मिटाना है।जिसके लिये आपको छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा साथ ही उन्होंने कहा कि दिन में कम से कम 4 से 5 बार अवश्य हाथ धोते रहे और मास्क का नियमित उपयोग कर इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें ताकि इसमें कोरोना के संक्रमण से बचाव तो होगा ही और आप बाहर के धूलकण से होने वाले संक्रमण से भी खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अवधेश यादव वार्ड सदस्य सरोज देवी, सुनैना देवी रीना देवी,कारू पासवान, सीताराम भुइयां,सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।