पूसा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 मई,20 )। नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) के देख में आज पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ रहा है इस के साथ साथ नेहरू युवा केन्द्र पूसा भी विपदा की इस घड़ी में प्रखंड प्रशासन के साथ मिल के काम कर रहा है । आज पूसा प्रखंड में पंचायत के भ्रमण के दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूसा राजीव रंजन को सूचना मिली की 10-12 लोग हैदराबाद से पूसा प्रखंड के मोरसंड पंचायत में आये है । जैसे ही सूचना मिली की स्थानीय पंचायत के मुखिया और पंचायत के युवाओं की मदद से उन सभी प्रवासी को मोरसंड पंचायत के ही मध्य विद्यालय में रखने का व्यवस्था किया गया ।
उन लोगों के लिए जरूरत की जरूरी चीज जैसे बिस्तर, पीने का पानी, शौचालय आदि चीज़ों का व्यवस्था किया और साथ मे उन लोगों का मेडिकल जांच हो जाये इस के लिए प्रखंड प्रशासन को भी घटना से अवगत करा दिया गया।
बातचीत के क्रम में पंचायत के मुखिया को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और जहाँ तक संभव हो सेवा के लिए तत्पर रहने का भरोसा दिलाया । उपयुक्त जानकारी राजीव रंजन ने वाट्सएप माध्यम से दिया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma