अपराध के खबरें

एक ईद ऐसा भी : मैं बेगूसराय का बेटा हूँ टीम के मुख्य संयोजक भूमिपाल राय ने अल्पसंख्यक समाज के बीच बांटी दूध व सेवई

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-22 मार्च से लगे लॉक डाउन ने जहाँ देश के आम नागरिक को वित्तिय रूप से तोड़ दिया है तो वही पर्व त्योहार पर भी ग्रहण लगा दिया है।हिन्दू के महान पर होली,राम नवमी हो या मुस्लिम भाई का पर्व ईद हो।दोनो पर्व फ़ीका ही गया।आज ।मानवता पर इतनी बड़ी संकट से लोग जान बचाने के लिये घर मे दुबके हुए है।कोरोना ने आम जनजीवन के साथ-साथ पर्व त्योहार पर भी ग्रहण लगा दिया है।पिछले एक महीना से मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा इबादत का पर्व माहे रमजान चल रहा था।हमारी टीम "मैं बेगूसराय का बेटा हूँ" संकट की इस घड़ी में मानवता को बचाने के लिये बून्द रूपी ही सही लेकिन अथक प्रयास किया है।अभियान के तहत हमलोग 25 हजार जरूरतमंद परिवार तक खादय वस्तु व कही कही कपड़ा आदि सामग्री भी पहुचाने का प्रयास किये हैं।हमने मातृ दिवस के अवश्य पर भी कुछ माताओं के बीच साड़ी का वितरण किया तो वही समाज के ट्रांसजेंडर के बीच सहायता रूप में 16 परिवार को 15 दिन का भोजन सामग्री का वितरण किया।
आज हमने 60 ऐसे जरूरतमंद अल्पसंख्यक समाज के बीच दूध और सेवई का वितरण किया तो वही दौना में हमारे टीम के साथियो द्वारा दूसरे राज्यो से आ रहे अपलसंख्यक समुदाय के लोगो के बीच पके भोजन का वितरण किया।
टीम के मुख्य संयोजक भूमिपाल राय ने बताया कि हमलोगो ने इस मानवीय अभियान को लोगो से लोगो के लिये सहायता लेकर एक राष्ट्रीय चर्चा बना दिया है।हमने साबित किया है कि बिना संसाधन के भी संकल्प लेकर बड़ा से बड़ा काम किया जा सकता है।उन्होंने टीम के सभी सदस्यों को इस चिलचिलाती धूप में भी मानव जीवन के लिये ततपरता से कार्य करने के लिये बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live