अपराध के खबरें

नगर पंचायत जयनगर के सभागार में बैठक का आयोजन

पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार 

मधुबनी जिले के जयनगर में नगर पंचायत जयनगर के सभागार में नगर पंचायत के स्थायी शशक्त कमिटी की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने किया।इस बैठक में मुख्य पार्षद से प्राप्त एजेंडा पर चर्चा की गई।
जिसमें मुख्य बातें निम्न हैं :-
1). गत बैठक की संपुष्टि प्रदान करना।
2). एनजीओ के कार्य कोविद-19 के अंतर्गत तुन माह के लिए बढ़ाने एवं प्राप्त आवेदन के आधार पर राशि बढ़ाने पर विचार करना।
3). कोविद-19 के दौरान सफाईकर्मी को वस्त्र, मास्क, साबुन, सेनेटाइजर एवं हैंड ग्लोव्स की राशि भुगतान पर विचार करना।
4). कोविद-19 के अंतर्गत सामुदायिक किचन चलाने एवं इसको चलाने और हुए व्यय की राशि की भुगतान पर विचार करना।
5). मैजिक गाड़ी के रिपेयरिंग, रंग-रोगन एवं इसके व्यय के भुगतान पर विचार करना।
6). कोविद-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ब्लीचिंग पॉवडर एवं सोडियम हाइपोक्लोराइड एवं चुना खरीद एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने पर विचार करना।
7). सफाई कर्मी बर्फी राम के द्वारा दिये गए आवेदन पर दो वर्षों के लिए मानदेय पर रखने पर विचार करना।
8). अन्यान्य।
उपरोक्त सभी बिंदुओं पर गहन चिंतन एवं मंथन के बाद इनकी स्वीकृति दे दी गयी।इस बैठक में अमित कुमार(कार्यपालक पदाधिकारी), कैलाश पासवान(मुख्य पार्षद), दुर्गा देवी(उप-मुख्य पार्षद), रुपा देवी(वार्ड आयुक्त), इंदर देव साह(वार्ड आयुक्त), गणेश पासवान(वार्ड आयुक्त) मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live