आलोक वर्मा
रजौली--शनिवार की देर रात पुलिस और एसटीएफ के जवानों ने सिरदला थानाक्षेत्र के चैली गांव में छापेमारी कर 8 वर्षो से हत्या में मामले में नामजद आरोपी मनोज तुरिया को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार मनोज तुरिया को रजौली लाया गया जहाँ उससे आवश्यक पूछताछ की गई है।इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि वर्ष 2012 में रजौली के ईंट भट्ठे पर एक मजदूर की बेरहमी से हत्या कर दिया गया था। जिसने मनोज तुरिया को नामजद अभियुक्त बनाया गया था और तब से फरार चल रहा था। जिसकी तलाश में पुलिस को वर्षो से थी शनिवार की शाम को सूचना मिली की हत्या के आरोपी दौलत तुरिया के बेटे मनोज तुरियां अपना घर आया हुआ है सूचना के आलोक में रजौली पुलिस और एसटीएफ के जवानों के साथ एक टीम बनाई गई और देर रात्रि छापेमारी कर उसे घर से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया भेज दिया गया है।