बहेरी/दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 मई,20 )। बहेरी प्रखण्ड के भच्छी पंचायत के उज्जैना गाँव मे उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक पे आये हुए सभी खाताधारियों को बहेरी पुलिस मित्र के द्वारा सोशल डिस्टेंस के बारे में जारूकता अभियान चलाया गया साथ ही सभी लोगों को पुलिस मित्र प्रकाश कुमार के द्वारा बताया गया कि आप लोग घर से निकलते ही मास्क जरुर लगाऐं और लगाना अनिवार्य है और लॉक डॉउन का अच्छे से पालन करना भी सिखीऐ बैंक पे मौजूद बहेरी पुलिस मित्र प्रकाश कुमार, दीपक गुप्ता, राकेश लाल देव, अमरजीत लाल देव, प्रसन्नजीत कुमार ये सभी मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma