वार्ता
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिला अन्तर्गत आईसीडीएस से संबंधित सभी योजनाओं के डैसबोर्ड इन्ट्री हेतु दिनांक 27.05.2020 को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर का पालीवार प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत बुधवार 27 मई को डीआरडीए सभा कक्ष समस्तीपुर मे प्रशिक्षण में सम्मलित सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आईसीएस अन्तर्गत संचालित सभी योजनाओं यथा जन आंदोलन डैसबोर्ड, कॉमकेयर डैसबोर्ड, पीएमएमभीवाई डैसबोर्ड, एमकेयूवाई डैसबोर्ड, ईआईएलए डैसबोर्ड पर इन्ट्री एवं रिपोर्ट से सबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण एसबीपी अतुल दास, डीसी पीएमएमभीवाई स्वाती, डीसी एनएनएम नीशु, डीपीए एनएनएम मनोज कुमार चौधरी, डीपीए पीएमएमभीवाई रश्मि रानी, केयर इंडिया के प्रतिनिधि अभिकल्प मिश्रा एवं हसिउल्ला खॉन के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, विभुतिपुर, बिथान, दलसिंहसराय, हसनपुर, मोरवा, पूसा, पटोरी, खानपुर, उजियारपुर, मोहनपुर एवं सरायरंजन के साथ-साथ इन सभी परियोजना के डाटा इन्ट्री ऑपरेटर उपस्थित होकर प्रशिक्षण लिए।