कटिहार, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 मई,20 )। प्रवासी मजदूर का बुरा हाल का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे बिहार का प्रवासी मजदूर का हालात दयनीय है । सैकड़ों मजदूर बिहार के बाहर अभी भी भूखे प्यासे सो रहा है । और हजारों मजदूर अभी भी रेल्वे ट्रैक से आने को मजबूर हैं, और प्रवासी मजदूर से ट्रेन टिकट का पैसा भी लिया गया, जो बिल्कुल शर्मिंदगी है । इस हालत में भी मजदूरों से पैसा लिया जाता है, इधर बारसोई बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों querentine सेन्टर का हालात बहुत ही बुरा, अब तक किसी भी सेन्टर में cctv कैमरा नहीं लगाया गया है, किसी भी सेन्टर में खाना सही से खिलाया नहीं जाता,, नहीं किट का वितरण हुआ है, ना शौचालय का सही व्यवस्था है,,, ना मच्छरदानी का व्यवस्था, कुल मिला कर सेन्टर में कोई खास व्यवस्था नहीं है,, इन्ही सब मुद्दा को लेकर राज्य सरकार को जमकर लताड़ा,कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से विफल हो गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma