मिथिला हिन्दी न्यूज :-दरभंगा जिला के बहेरी के त्रिलोकी लाइन होटल पर एक बैठक किया गया जिसमें प्रखंड को दरभंगा निबंध कार्यालय से बेहरा निबंधक कार्यालय में जोड़ने से बहेरी प्रखंड वासियों के सभी दलों के लोगों को इस मुहिम में एक साथ होने का आवाहन किया जिसमें उपस्थित अमित कुमार भगत, आनंद कुमार ठाकुर दिनेश महतो त्रिवेणी पासवान लाल बहादुर सिंह मनोज कुमार सिंह एवं पप्पू कुमार यादव उपस्थित थे।