अपराध के खबरें

ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय लॉकडाउन का हवाला देकर ऑनलाइन टीचिंग मेटेरियल वेबसाइट पर लोड कर केवल खाना पूर्ति कर रही है : त्रिभुवन कुमार


ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय पर तीखे हमला करते हुए विश्विद्यालय प्रशासन पर एन० एस० यू०आई० के कार्यकर्ताओं द्वारा सबाल खड़ा कर दिया गया है

राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट 

मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव ने कहा पूर्णिया नही है मिथिला है यहाँ फुक फुक कर छात्रहित में निर्णय ले अन्यथा दरभंगा NSUI छात्रों के साथ अन्याय बर्दास्त नहीं करेगा । 

दरभंगा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 मई,20 ) । दरभंगा जिला NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर विश्विद्यालय पर तीखे हमला करते हुए विश्विद्यालय पर सबाल खड़ा कर दिया है जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा विश्विद्यालय प्रशाशन से पूछना चाहता हूं आपका ये खाना पूर्ति कितने %छात्र /छात्राओं के बीच पहुँच रहा है दरभंगा NSUI 100%दावा कर रही है कि ये विश्विद्यालय का ढकोसला है विश्विद्यालय प्रशाशन क्वालिटी पर नही क्वांटिटी पर जी रही हैं कुलपति महोदय से छात्रहित में निर्णय लेने के लिए पहले भी आग्रह कर चुके हैं फिर भी जब तक न रेंगती तो कुलपति महोदय सुन लीजिए ये हवा हवाई नही चलेगा छात्र छात्राओं के हित में अच्छा कदम उठाए आप लंदन से पढ़कर आयें होंगे लेकिन मिथिलांचल के लोग मिथिला के भूमि और बाढ़ प्रभावित सुदूरवर्ती क्षेत्र कुशेश्वरस्थान बेगूसराय मधुबनी समस्तीपुर दरभंगा के लाखो छात्र छात्राएं ग्रामीण परिवेश से गुजरता है हजारों परिवार ऐसे हैं जो प्रत्येक रोज मजदूरी करते हैं तो पढ़ाते हैं और खाते हैं तो 8से 10 हजार का मोबाइल कहा से लाएंगे जो एक एक वक्त खाने का लाले में है और छात्र छात्राओं 500से 1000 का नेट पैक कहा से लाएंगे आप छात्रों के साथ अत्याचार करना बंद करे और छात्रहित में महत्वपूर्ण ठोस कदम उठाए। वही मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव ने कहा पूर्णिया नही है मिथिला है यहाँ फुक फुक कर छात्रहित में निर्णय ले अन्यथा दरभंगा NSUI छात्रों के साथ अन्याय बर्दास्त नहीं करेगा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live