दरभंगा जिला के बहेरी बाजार स्थित शांति नायक प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा जयंती कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में पांचवां स्थान लाकर बेटियों की लाज बचाई बघौनी गांव निवासी विपिन कुमार मंडल माता गायत्री देवी की बेटी जयंती कुमारी ने 450 अंक प्राप्त किया अपनी बेटी की सफलता पर मम्मी वो पापा काफी उत्साहित हैं इससे पूर्व उनका बेटा शुभम ने वर्ष 2019 की मैट्रिक की परीक्षा मैं जिले में चौथा स्थान लाया था विपिन का बघौनी चौक पर फिटिंग प्रेस है जयंती ने बताया कि उसने गरीबों की स्थिति में को जलते हुए सफलता प्राप्त की है वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है