मिथिला हिन्दी न्यूज :-प्रखंड के केशो नारायण पुर पंचायत के सैदपुर मिल्की निवासी सुरेश राय एवं श्रीमती अमला देवी की पुत्री रीभा कुमारी ने बिहार बोर्ड के परीक्षा में 91.9% अंक प्राप्त कर संपूर्ण मोरवा प्रखंड को गौरवान्वित किया है। बिहार बोर्ड की परीक्षा में कुल 500 अंकों में रीमा कुमारी को स्थानीय कन्या उच्च विद्यालय से परीक्षा देकर 459 अंक प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार 92% के लगभग अंक लाकर रीभा कुमारी ने संपूर्ण प्रखंड को गौरवान्वित कर दिया है। साधारण हार्डवेयर के दुकानदार पिता एवं ग्रहणी माता की पांच बहनों एवं एक भाई वाले परिवार में अच्छी मेहनत कर रीभा ने अपने गांव एवं पंचायत सहित संपूर्ण प्रखंड को गौरवान्वित कर दिया है। रीभा कुमारी इसका श्रेय अपने शिक्षक राजीव कुमार पांडे एवं बड़े भाई नीतीश कुमार को देती है। वह अपने भविष्य में अच्छी पढ़ाई कर अच्छी सरकारी सेवा में पहुंचकर देश सेवा करना चाहती है। जिला पार्षद राजकेस्वर पासवान, मुखिया चंदेश्वर पासवान , पूर्व मुखिया रामप्रवेश पंडित,वरिष्ठ समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, वाल्मीकि शर्मा, अरुण कुमार सिंह, शशि कुमार सिंह, कृष्ण नंदन शर्मा आदि ने हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी है।