बादल राज
सीतामढ़ी, बिहार(मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय 27 मई 20)देश ही नही पुरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से लड़ रही है इसी बीच समस्त देश के मजदूर अपने आने प्रदेश आने की होड़ लगाए हुए है।जिसमे देश के प्रत्येक राज्यो से वाहन के माध्यम से राज्य सरकार मजदूरों को अपने-अपने घर के लौटा रहे है इसी बीच आज मुम्बई से सीतामढ़ी ट्रैन लौटी थी तथा य मुम्बई से आ रहे लोगों को बस में बिठाकर उसके घर की ओर बढ़े। सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से मजदूरों को लेकर चली ही थी की बस सीतामढ़ी के मोहनपुर चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे सभी मजदूरों को सिर्फ हल्की चोट आई है। डीएम के निर्देश पर एसडीओ सदर एवं डीटीओ पहुँच चुके है। कोई हताहत की सूचना नही है।मोहनपुर मोड़ पर संकीर्ण रास्ते के कारण पुल पर भूल से बस पलटी।