अपराध के खबरें

"सम्वेदन हीन हैं सरकार, रालोसपा आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत बिथान में रालोसपा ने किया राहत साम्रग्रियों का वितरण

राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 मई,20 ) । समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार महतो के अध्यक्षता में 01 मई को 2020 को राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों को राशन सामागी चावल, दाल, प्याज, आलू, साबुन, सफ, माचीस इत्यादि कुल 40 परिवार को सहयोग किया गया। सभी मजदूर काफी गरीब, लाचार, वेसहारा,वृध,महिला सभी दलित समाज आते हैं। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर किया गया है। साथ में राज्य परिषद् सदस्य हसनपुर विधानसभा सह युवा प्रदेश उपाध्यक्ष रालोसपा बिहार श्री देववरत सिंह कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में इन गरीब श्रमिक मजदूरों का बहुत बड़ा योगदान है। अपना खुन पसीना अपना जान तक लगा देते हैं। मगर इनके निर्माण में सरकार फेल हैं। जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर श्री जय कुमार राम ने कहा कि रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी का आह्वान पर दिनांक 126/04/2020 - 29/04/2020 तक भिक्षाटन कर जो सहयोग राशि प्राप्त हुआ और उसमें अपना लगा कर 40 प्रति परिवार को राशन उपलब्ध कराया गया । बिथान प्रखंड क्षेत्र में यह सब कार्यक्रम सोशल डिस्टेश का पालन करते हुए किया गया है। लोगों से भी अपील किया है कि लॉक डॉउन का पालन 100 %करे । घर में रहे, सुरक्षित रहे, स्वस्थ्य रहे । यह समय एक दूसरे से दूर रहने का है। तभी कोविड - 19 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोग बच सकते हैं। अन्यथा दुसरा कोई उपाय नहीं है। इस मौके पर युवा जिला महासचिव रालोसपा समस्तीपुर अरूण कुमार महतो, भूषण प्रसाद सिंह, नितीश कुमार, पुष्प रंजन पटेल, शिवनाथ कुमार, झावर पासवान, अनिल राम, दिलीप राम इत्यादि साथ थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live