सीतामढ़ी,बिहार(मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय 20 मई 20) अभी-अभी बिहार के सीतामढ़ी में फिर हुई गोली बाजी ,जारी है सीतामढ़ी में गुंडों को दहशत आज सीतामढ़ी के प्रसिद्ध साइकिल व्यवसायी प्रभात हिसारिया को अपराधियों ने चार गोली मारी। मौके से चार खोखा भी बरामद किया गया यह घटना सीतामढ़ी के कोट बाजार की हैं।
जब साइकिल व्यवसाय को गोली लगी तो आसपास के लोगो ने आनन- फानन में सीतामढ़ी के निजी क्लिनिक डॉ0 वरुण कुमार के यहाँ किया गया भर्ती जहाँ उनकी हालत अभी नाजुक है ।
अपराधी के बेलगाम से व्यवसायियों में दहशत का माहौल तथा इस घटना से पूरे सीतामढ़ी में दहसतगर्दो के प्रति डर का खौफ है,वहीं घटना के 30 मिनट बाद भी पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर नही पहुँची जिससे लोगो मे पुलिस प्रशासन के गुस्सा है