28 मई 2020
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/रीगा थाना क्षेत्र के रीगा प्रथम पंचायत अंतर्गत ईमली बाजार वार्ड नं 8 निवासी मनोज कुमार साह पिता -महेंद्र साह का घर अचानक आग लगने से जलकर राख हो गया. घर में रखे बर्तन, कपड़ा, अनाज एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया.अग्निशमन दस्ता एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को दे दी गई है.
Published by- Vimal Kishor Singh