वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 मई,20 )। वारिसनगर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परबेज ने पंचायत प्रतिनिधि यानी मुखिया संग की विशेष बैठक की । उक्त बैठक में कोरोना को कैसे रोका जा सकता है, सभी प्रतिनिधि गण यह निश्चय कर ले,की कोई भी नागरिक बाहर से आये तुरन्त उसे क्वारेंन्टाइन में भेज दे । साथ ही सभी वार्ड के मेम्बर को भी कोरोना रोकने में मदद को आगे आने को कहे । साथ हीं जनता को जागरुक करे की बगैर काम बाहर मत निकले,तथा काम पर भी जाये तो दूरी बना कर रहें।की विस्तृत चर्चा की गई । मौके पर सीओ भुवनेश्वर झा, मुखिया चन्द्र भूषण ठाकुर, मुखिया रामदयाल राय, मुखिया इजहारुल हक, मखिया अरुण भगत, मखिया बिजय साहनी, मखिया दिनेश पासवान सहित सभी मुखिया मौके पर मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma