28 मई 2020
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/रीगा थाना क्षेत्र के सहबाजपुर वार्ड नं 13 में एक व्यक्ति कि नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान जगरनाथ महतो (55) के रूप में की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक तीन दिनों से घर से लापता था परिजनों के द्वारा खोजबीन की जा रही थी परन्तु पता नही चल रहा था. इतने में गुरुवार दोपहर में किसी व्यक्ति की नजर नदी किनारे तैरते हुए लाश पर पड़ी. ग्रामीणों ने जब नदी से लाश निकाला तो सब हतप्रभ रह गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक शौच करने के लिए नदी किनारे गया था इसी क्रम में पैर फिसलने के कारण नदी में डूब गया. उधर डूबने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो रो कर बुरा हाल था. मृतक अपने पीछे तीन छोटे छोटे बच्चे को छोड़ गया है. अब बच्चों के भरण पोषण करने वाली सिर्फ मां है. ग्राम पंचायत के मुखिया अशोक भगत ने बताया कि मृतक के आश्रित को कबीर अंत्येष्टि के तहत 3000 रुपये की राशि मुहैया कराई गई है. सरकारी लाभ दिलाने का भी आश्वासन उन्होंने दिया. मुखिया श्री भगत ने बताया कि मृत्यु की सूचना मेरे द्वारा रीगा अंचलाधिकारी को दिया गया परन्तु उनके द्वारा कोई जबाबदेही नही ली गई. जबकि मृतक बहुत गरीब परिवार से है.
Published- Vimal Kishor Singh