संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- युवा हिन्द अधिकार शक्ति के सचिव और मधुबनी जिले के प्रभारी राकेश झा ने लाखो बच्चो और युवाओ के भविष्य को लेकर चिंता जताई है जिनका लौकडाउन की वजह से स्कूल,कॉलेज,कोचिंग एवम अन्य शिक्षण संस्थाए बंद पड़ गयी है ऐसे में उनका सभी सरकारो से पूछना है कि जो बच्चे सीनियर क्लास में है वो क्या लिखेंगे परीक्षा में ? उन प्राइवेट टीचर का क्या होगा जो किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ा कर अपने पूरे परिवार का पालन पोषण करते थे? उन प्राइवेट कोचिंग संस्थान वालो का क्या होगा ? शिक्षा जैसे नेक कार्य से जुड़े लाखो लोगो की पैसे की कमी से भूखे मरने की नौबत आ गयी है और सरकार ने एक भी रुपया राहत के तौर पे अभी तक मुहैया नही करवाया है ! राकेश झा का कहना है की सरकार जल्द जल्द से शिक्षण संस्थान खोलने का दिशा निर्देश जारी करे ।