आलोक वर्मा
गोविंदपुर, नवादा-: जहां नवादा जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस दिन प्रति दिन पांव पसारते जा रहे हैं। वहीं गोविंदपुर प्रखंड भी इस महामारी से अछुता नहीं रहा। शनिवार को को साम क्वॉरेटाइन सेंटर में रह रहे एक प्रवासी का रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव होने कि पुष्टि डॉक्टरों ने किया। गोविंदपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ शिशुपाल राव ने बताया कि 21/05/2020 को पांच लोगों का सेम्पल जांच के लिए भेजा गया था जिसमें एक का रिपोर्ट पोजेटिव आया बाकी चार का नेगेटिव आने कि बात कही
बताया जाता है कि युवक बकसौती गांव का रहने वाला है और हैदराबाद से आया था और गोविंदपुर टी वी एस इंटर विद्यालय में बने क्वॉरेटाइन सेंटर में रह रहा था। युवक का रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर के साथ आस पास के लोग में काफी दहशत हो गया है। पोजेटिव युवक को आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए शिफ्ट कर दिया गया, और उसके सम्पर्क में रह रहे पांच युवक का सेम्पल जांच के लिए रविवार को भेजा गया।