अपराध के खबरें

तरैंयाँ, इसुआपुर, पानापुर के गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने जरुरतमंदो के बीच खाद्य सामग्री बाँटी

मनरेगा में हीं रोजगार तलाशें प्रवासी- संगम बाबा


अनूप नारायण सिंह 

तरैंयाँ/पानापुर/इसुआपुर ( सारण ) :- तरैंयाँ प्रखंड के डेहुढी गांव में जरुरतमंदो के बीच खाद्य सामग्री वितरण करने के दौरान मुखिया संगम बाबा ने कहा की मनरेगा के तहत पंचायतों में चल रहीं योजनाओं में प्रवासी मजदूर रजिस्ट्रेशन कराकर कार्य में लग जायें । और बिना शर्म किये गाँवों में हीं मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करें । वहीं संगम बाबा ने ये भी कहा की अब हमें अपने आपको सुरक्षित रखते हुये कोरोना के बीच हीं जीने की आदत डालनी होगी । मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के हीं शहनवाजपुर, भटौरा, शिरमी टोला, पचभिण्डा, व पानापुर के कोंध, मोरियाँ और इसुआपुर प्रखंड के शामपुर बेयालिस व इसुआपुर के गाँवों में भी खाद्य सामग्री व क्वारेंटाईन सेन्टरों पर मास्क, साबून, बिस्किट का वितरण किया । मौके पर विभिन्न गाँवों में डेवढी में धीरज राय, पिन्टू साह, सोनू राय, विशाल राय, जीतू साह, नीरज सिंह, नीतीश सिंह, विपीन साह, विवेक रोहित सिंह, शिरमी में नितेश राय, सुनील राय, दिपक राय पचभिण्डा में अर्जुन यादव, राजकुमार यादव, पवन यादव, मन्नूलाल यादव कोंध में बिट्टू सिंह, राकेश सिंह, राजू सिंह, भुतनाथ सिंह, अभिषेक सिंह, टूटू सिंह, दिपक सिंह, राहुल सिंह, विपुल सिंह, नीरज सिंह, सुरज सिंह, अमीत सिंह, प्रणव सिंह, इसुआपुर में जावेद अख्तर मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live