अपराध के खबरें

महिला मोर्चा समस्तीपुर के द्वारा मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया


समस्तीपुर:-


रिपोर्ट:-निधि राजपूत


महिला मोर्चा समस्तीपुर के द्वारा नारायणपुर दरिया बूथ पर आज मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिसमें गांव के लोग भाग लिया माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संबोधन को सुना और भारत सरकार की आगे की योजनाएँ हैं ,जो योजनाएँ चल रही हैं उसके बारे में भी जानकारी ली। जागरूकता की बातें की गई साथ ही उपस्थित जिला अध्यक्ष गीतांजलि जी ने लोगों को योजनाओं से अवगत कराया। योजनाओं को कैसे उपयोग किया जाये इसके बारे में गांव की महिलाओं को बताया । उनकी समस्याओ पर भी बातें की गई पास ही मनरेगा द्वारा पोखर निर्माण का कार्य किया जा रहा था वहां पे मजदूरों में मास्क वितरण एवं गांव की महिलाओं बच्चों में मास्क वितरण किया गया और सभी को स्वच्छ और स्वस्थ रहने की बातें की गई आत्मनिर्भरता की बातें की गई आत्मनिर्भर बनने की बातें की गई। साथ ही मीडिया प्रभारी निधि कुमारी ने लोगों को बताया सोशल मीडिया से जुड़े और तरह तरह की जानकारी, अपडेट के बारे में जानते रहे सरकार द्वारा लाई गई योजनाएँ सिर्फ कागज तक न रहे । उसे जमीनी स्तर पे भी चलाई जानी चाहिए। इसके लिए हम जनता को जागरूक होना पड़ेगके इस कार्यक्रम में गांव के युवा काफी उत्सुक दिखे और लोगों ने काफी चढ़ बड़ के कार्यक्रम में भाग लिया और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल की काफी सराहना की शिक्षा से जुड़े हुए कार्य किये जा रहे है। उससे युवा काफी प्रभावित है। महिला मोर्चा द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि हर सुदूर गांव में पहुंचे और शिक्षा- सुरक्षा पे मुख्य रूप से जोर डाला जा रहा है कि लोग इसके लिए आगे बढ़कर आए और कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास करें आत्मनिर्भर तभी भारत बन सकता है।
Published by Amit Kumar

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live