अपराध के खबरें

कलवार युवा मंच पुपरी के द्वारा कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित

बादल राज



सीतामढ़ी, बिहार (मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय 14 मई 20) आज सीतामढ़ी के पुपरी में कलवार युवा मंच पुपरी के अध्यक्ष सचिन गौरव के नेतृत्व में पुपरी के कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। कोरोना वायरस COVID-19 जैसे महामारी में सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान का परवाह किए बिना रोगियों की सेवा में दिन रात लगे हुए हैं। इनके प्रति सम्मान का भाव रखना हम सबों की जिम्मेवारी बनती है I इसी उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुपरी के सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान स्वरूप संस्था की ओर से पाग, माला, अंग- वस्त्र, साबुन, सैनिटाइजर,मास्क, प्रशस्ति- पत्र एवं मिठाई का डब्बा देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले में डॉक्टर रामा शंकर प्रसाद, डॉ कफील अख्तर अंसारी, डॉ राम उदगार राम, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार, डॉक्टर मफ्फरुल हक,मनोज कुमार, साकिर हुसैन, अनिरुद्ध सेनापति, अरुण कुमार, साक्षी कुमारी, एंबुलेंस ड्राइवर रौशन कुमार, दिनेश कुमार आदि हैं। मौके पर जिला पार्षद मंजू चौधरी, महामंत्री- रवी जयसवाल, कोषाध्यक्ष- रंजीत भगत, सचिव -संजय कुमार, को- ऑपरेटिव बैंक पुपरी के शाखा प्रबंधक नितेश कुमार विक्की, कुणाल, सत्रोहन कुमार, मुन्ना, सोनू, राहुल, विवेक, रितेश, दिनेश, नागेश्वर चौधरी, दिलीप चौधरी, अजय चौधरी, रामबाबू चौधरी, रामदयाल चौधरी, श्याम चौधरी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live