अपराध के खबरें

समस्तीपुर में फर्जी पुलिस बनकर आए थे, असली पुलिस ने पकड़ लिया

शाहपुर पटोरी से अमित कुमार यादव की रिपोर्ट

समस्तीपुर शाहपुर पटोरी (मिथला हिंदी न्यूज़) फर्जी पुलिस बनकर समस्तीपुर से पटोरी थाना में आए शातिर झांसेबाज बुधवार सुबह पटोरी थाना के पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने फ़र्जी पुलिस को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। पटोरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि थाना परिसर में घूम रहे हैं एक सिपाही को संदेह के आधार पर पकड़ा गया ऑडी अधिकारी सुशील चंद्र झा के द्वारा उक्त युवक से पूछताछ किया गया तो वह अपने आप को पटना जिला बल का सिपाही -8162 अंकित कुमार बताया जब उसके पास से पुलिस वर्दी पहनने फोटो युवक बिहार पुलिस का पहचान पत्र से पटोरी थाना का मोहर हुआ था। जब सिपाही 8162 के सम्बंध में पटना पुलिस केंद्र से सम्पर्क किया गया तो वह नम्बर सिपाही सुबोध दास न्यू पुलिस केंद्र पटना के नान से निर्गत किया गया था। युवक के पास से बरामद मोबाइल को खंगाला गया तो उस के गैलरी से पुलिस वर्दी पहने वाला फ़ोटो बरामद किया गया। तथा पुलिस अधीक्षक,पुलिस नेता ओ के साथ फोटो भी खिचबाया था। युवक को जाँच पड़ताल के जेल भेज दिया गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार युवक को गिरप्तार के समय टाइगर मोबाइल रणविजय कुमार, अमित कुमार, रौशन कुमार इत्यादि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। जाँच पड़ताल के बाद युवक का असली पता चल गया हैं समस्तीपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र जितवारपुर निवासी मनोज शर्मा के पुत्र राहुल कुमार शर्मा का नाम सामने आ रहा हैं। बताया जाता है कि पुलिस के नाम का फायदा उठाकर अपनी शादी मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के अंदौर गांव में लवमैरेज किया था। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live