समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मई,20 ) । कोरोना महामारी को लेकर समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के भागीरथपुर पंचायत के दर्जनों वार्ड में जरूरतमंद लोगों को 300 परिवार के बीच राशन से भरी थैली बाटी गई राशन भरी थैली में 05 केजी चावल, 02KG दाल, 5 केजी आटा, 02 केजी चूड़ा, आलू 02 केजी, एक पैकेट नमक व बिस्कुट प्रति पैकेट में रखकर हर जरूरतमंद लोगों को वार्ड में घूम-घूम कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वितरण किया । वही मौके पर जदयू युवा जिला अध्यक्ष डॉ अंजनी कुशवाहा (अधिवक्ता) (पटना उच्च न्यायालय) जदयू उपाध्यक्ष सह वारिसनगर प्रमुख शिव शंकर महतो, रोहित कुमार, दीपू पोद्दार, अमित कुमार भारती ,राजीव श्रीवास्तव, रमेश महतो, बिलट पासवान, राजेश पासवान, अनुप महतो , प्रमोद महतो, लल्लू राय, सुधीर कुमार, धर्मवीर कुमार, सभी मौके पर मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma