मिथिला हिन्दी न्यूज :- दरभंगा जिला के बहेड़ी में डैनी खोन में सोनार मठ के पास एक मोईन से अज्ञात शव बरामद की गई। जेसीबी से मिट्टी की खनन से बनी जान लेवा गढ़े में डूबने से मृत्यु की आशंका जाहिर किया जा रहा है। मृतक बाबन वर्ष का बताया जाता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज कर शब की पहचान में जुटी है। देर शाम तक शब का पहचान नहीं हो सका। मृत्यु को लेकर पुलिस शौच करने के क्रम में फिसलकर दुबने से होने की आशंका जाहिर कर रही है। घटना स्थल से बरामद सामग्री से पुलिस मृतक के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की भी आशंका भी जाहिर कि है।थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान को सभी निकटतम थानों को सूचना दी जा चूँकि हैं।