नयी दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त विपिन कुमार के नेतृत्व में दिन रात काम करने वाला 24 घंटे का हेल्प नंबर भी स्थापित किया गया है. यहां पर भी मदद ली जा सकती है । यह नंबर हैं : 011-23792009, 011-23014326, 011-23013884, ।
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मई, 20 ) । असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय युवा प्रवक्ता सह समस्तीपुर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार कुशवाहा ने प्रेस व्यान जारी करते हुऐ कहा कि Corona वैश्विक महामारी में देश के अन्य राज्यों में फंसे हुए मजदूर और छात्रों को लाने के लिए केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया हैं वो तारीफें काबिल है । उन्होंने प्रधानमंत्री को तहेदिल से हार्दिक बधाई दिया है । उन्होंने आज प्रेस से कहा कि क्योंकि छात्रों पर ही हमारा देश का भविष्य टिका हुआ है और मजदूर लोगों के द्वारा ही हमारे देश की आर्थिक उन्नति होती है । कृष्ण कुमार कुशवाहा ने नीतीश सरकार से भी अपील किया है की छात्रऔर मजदूर जब अपने राज्य बिहार पहुंचेंगे तब उन्हें सही जांच करके उनके घर तक पहुंचाने का कार्य अवश्य करना चाहेंगे । इसके साथ उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक दल राहत सामग्री वितरण कर रहे हैं गरीबों के बीच फोटो अधिक खिंचवाते हैं । राशन सामग्री कम वितरण करते हैं ।यह गरीबों के साथ मजाक उड़ाया जा रहा है । ऐसे राजनीतिक दल लोगों को सिर्फ मजदूर समझ रहा है, कभी उनके दिल और दिमाग में बस नहीं पाएंगे ।राशन सामग्री कितना भी वितरण कर ले। इस बार बिहार में नई परिवर्तन होगा तो होगा । लोगों से इन्होंने अपील किया है कि Corona वैश्विक महामारी में घर में रहें सुरक्षित रहें । की अपील के साथ ही जिस व्यक्ति को बिहार जाना है और वो जिस राज्य में भी फँसे हुए हैं कृपया दिए गए नम्बरों पर फ़ोन करके अपना रजिस्ट्रेशन करायें । ये information दिया है- इसमें दिये गये नम्बर पे नोडल आफिसर से पता कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी आपका रिलेटेड बाहर में फंसा है तो आपको एक जानकारी मैं दे रहा हूं, जो जरूरी है आप सभी को भेज दे और इन लोगो से संपर्क कर मदद ली जा सकती है। बिहार से बाहर विभिन्न राज्य में रहने वाले छात्र एवं बिहारी कामगारों के लिए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने नोडल पदाधिकारी तय कर दिए हैं. उन नोडल अधिकारियों के नाम एवं नंबर सार्वजनिक किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग उनसे संपर्क करें. इसके साथ ही नयी दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त विपिन कुमार के नेतृत्व में दिन रात काम करने वाला 24 घंटे का हेल्प नंबर भी स्थापित किया गया है. यहां पर भी मदद ली जा सकती है । यह नंबर हैं : 011-23792009, 011-23014326, 011-23013884, । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma